Tuesday, 15 July 2014

थे कभी हम-बिन



बेकद्रो सी भी वो नहीं अब क़द्र कर पाते 
थे कभी हम-बिन नहीं जो सब्र कर पाते।
नहीं थी बादशाहत बिन-हमारे बज़्म में उनके
ग़लत-फ़हमी नहीं के कभी वे कुफ़्र कर पाते।

तख़य्युल में तग़ाफ़ुल है हकीकत तो है ख़स्ताहाल 
दिल-ए-कद्र-ए-सुखन के नहीं वो अब्र रह पाते। 

बेकद्रो सी भी वो नहीं अब क़द्र कर पाते
थे कभी हम-बिन नहीं जो सब्र कर पाते।

@प्रदीप 

No comments:

Post a Comment