Friday, 6 December 2013

कुछ लोग समय को बीत जाने देते हैं . . . क्योंकि 

वे आलस्य से ज्यादा समझदार हैं  . . . 
फिर भी . . . बड़े आलसी हैं। 
वे नींद से ज्यादा इंटेलीजेंट हैं  . . . 
 फिर भी  . . . अक्सर कहकर सो जाया करते हैं  . . . 
कि बस ५ मिनट में जग जायेंगे। 
वे समय का भरपूर खयाल रखते हैं  . . . 
फिर भी . . . एग्जाम-टाइम में रातों को सो नही पाते।
वे लोगो से १०० कदम आगे रहते हैं  . . . 
फिर भी  . . . अगला कदम उनके पीछे चलते हैं  . . . 

इसीलिए . . . कुछलोग जो अपने समय की कद्र नहीं 

कर रहे होते . . . 

वह भी  . . . उपदेश देते हैं . . . 

''समय बेशकीमती है।''

No comments:

Post a Comment