उड़ान
Wednesday, 31 December 2014
नव-साल
मेरी तमन्ना,न मुझे नव-साल ही दे।
लौटा वही गर्दू, वो ख़याल भी दे।
ख़ार-ओ-ख़स ही नहीं बा-सब्ज़ मगर,
दे, दे, पुर्सिशे-ए-अहवाल भी दे।
@प्रदीप
नया साल
Tuesday, 2 December 2014
न राधा नाच पाती है
रह-रह के उसे सोचनें को
न वक़्त रहा, ना ही कोई याद आती है
मगर जब लिखता हूँ तो
हर दफ़ा इक फ़साद होती है
जैसे, न बचा है नौ-मन तेल
न राधा नाच पाती है
-प्रदीप
To someone special
जाने कब भेज दे
वो इन्तिज़ार-ए-इश्क़ का खत
बस
इसी इंतजार में हूँ
-
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)